बॉक्स ऑफिस पर 'हेरा फेरी', 'हंगामा', 'मालामाल वीकली', चुप चुपके' और 'भूल भुलैया' जैसी सुपरहिट कॉमेडी फिल्में दे चुके निर्देशक प्रियदर्शन एक बार फिर दर्शकों को हंसाने लौट रहे । उन्होंने आधिकारिक तौर पर अपनी कमबैक फिल्म 'हंगामा २' की घोषणा कर दी है, जो २००३ में आई 'हंगामा' की सीक्वल होगी।