Ab Phir Hoga Hungama

 


बॉक्स ऑफिस पर 'हेरा फेरी', 'हंगामा', 'मालामाल वीकली', चुप चुपके' और 'भूल भुलैया' जैसी सुपरहिट कॉमेडी फिल्में दे चुके निर्देशक प्रियदर्शन एक बार फिर दर्शकों को हंसाने लौट रहे । उन्होंने आधिकारिक तौर पर अपनी कमबैक फिल्म 'हंगामा २' की घोषणा कर दी है, जो २००३ में आई 'हंगामा' की सीक्वल होगी।